कोशिका भित्ति (Cell Wall) क्या है ?

Cell Wall (कोशिका भित्ति )


शैवाल की कोशिका भिती सेलुलोज, गैलेक्टेन्स, मैनान्स व खनिज जैसे कैल्सियम 
कार्बोनेट की बनी होती है, जबकि दूसरे पौधों में यह सेलुलोज, हेमीसेलुलोज, पेक्टीन व प्रोटीन की बनी होती है। 

मध्यपटलिका मुख्यतः कैल्सियम पेक्टेट की बनी सतह होती है।
कोशिकायें आपस में प्लामोडेस्मेटा से जुड़ी रहती है।

Comments

Popular posts from this blog

परासरण दाब मापने की वर्कले हार्टले विधि को समझाइए ?

What is DNA Replication ?

What is DNA Packaging ?