Nucleous(केन्द्रक) किसे कहते हैं ?

केन्द्रक (Nucleous) कोशिका के अंग केन्द्रक की खोज सर्वप्रथम रोबर्ट ब्रोउन ने सन १८३१ मे की थी | केन्द्रक आवरण दो समांतर झिल्लियो से बना होता है, जिनके बीच मे १०-५० नानोमीटर का रिक्त स्थान पाया जाता है जिसे परी केन्द्रकीय अवकाश कहते हैं | केन्द्रक के अंदर न्यूक्लियो प्रोटीन की जालिका मिलती है जिसे क्रोमोटीन कहते है , कोशिका विभाजन के समय केन्द्रक के स्थान पर गुणसूत्र दिखाई देने लगते है, क्रोमोटीन मे डीएनए और कुछ क्षारिय प्रोटीन मिलता है, जिसे हिस्टोन कहते हैं | केन्द्रक मे आनुवंशिक पदार्थ डीएनए उपस्थित होता है |